रायश्री में भागवत कथा आज श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया आचार्य संतोष शर्मा के मुख द्वारा की जा रही है - The Sanskar News

Breaking

Monday, February 15, 2021

रायश्री में भागवत कथा आज श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया आचार्य संतोष शर्मा के मुख द्वारा की जा रही है


दा संस्कार न्यूज़ 15 फरवरी 2021

 

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम रायश्री में किया जा रहा है आचार्य पंडित श्री संतोष शर्मा जी के मुख द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है 
आज भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मदिन मनाया एवं हर्षोल्लास के साथ सभी ग्रामवासी महिलाएं एवं बच्चे ने झूम झूम कर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया एवं भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को टोकरी में लेकर पूरे ग्रामीण की परिक्रमा कराइ 

अतः सभी श्रोता गांव में भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव पर फल फ्रूट एवं मिठाई वितरित की गई कथा वाचक श्री संतोष शर्मा द्वारा 12 तारीख फरवरी से शुभारंभ किया गया एवं समापन 19 फरवरी को होगा आसपास के ग्रामीण भागवत कथा का सोमरस एवं भक्ति वाणी 

पंडित संतोष शर्मा द्वारा भागवत कथा सुनाई जा रही है दोपहर 1 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक श्रोता भागवत कथा का आनंद से भगवान का ध्यान करते भक्ति में लीन होकर भक्तगण भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं एवं ग्राम रायश्री में हर घर से भागवत कथा सुनने पहुंचते हैं

No comments:

Post a Comment