दा संस्कार न्यूज़ 15 फरवरी 2021
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम रायश्री में किया जा रहा है आचार्य पंडित श्री संतोष शर्मा जी के मुख द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है
आज भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मदिन मनाया एवं हर्षोल्लास के साथ सभी ग्रामवासी महिलाएं एवं बच्चे ने झूम झूम कर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया एवं भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को टोकरी में लेकर पूरे ग्रामीण की परिक्रमा कराइ
अतः सभी श्रोता गांव में भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव पर फल फ्रूट एवं मिठाई वितरित की गई कथा वाचक श्री संतोष शर्मा द्वारा 12 तारीख फरवरी से शुभारंभ किया गया एवं समापन 19 फरवरी को होगा आसपास के ग्रामीण भागवत कथा का सोमरस एवं भक्ति वाणी
पंडित संतोष शर्मा द्वारा भागवत कथा सुनाई जा रही है दोपहर 1 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक श्रोता भागवत कथा का आनंद से भगवान का ध्यान करते भक्ति में लीन होकर भक्तगण भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं एवं ग्राम रायश्री में हर घर से भागवत कथा सुनने पहुंचते हैं
No comments:
Post a Comment