शिवपुरी मैं थीम रोड के निर्माण कार्य कर रहे डंपर ने बाइक सवार श्रीनिवास लालगढ़ में मारी टक्कर हालत गंभीरा - The Sanskar News

Breaking

Friday, February 19, 2021

शिवपुरी मैं थीम रोड के निर्माण कार्य कर रहे डंपर ने बाइक सवार श्रीनिवास लालगढ़ में मारी टक्कर हालत गंभीरा

बाइक सवार में डंपर ने मारी टक्कर, शरीर से हाथ हुआ अलग 



द संस्कार न्यू 19 फरवरी 2021

शिवपुरी। खबर शिवपुरी से आ रही है। यहां एबी रोड आदर्श कॉलोनी के मोड़ पर एक बाइक सवार में डंपर के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार जमीन पर गिर गया और डंपर उसके हाथ पर चढ़ गया जिससे उसका हाथ पूरी तरह कुचल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।


मिली जानकारी के अनुसार श्रीनिवास निवासी लालगढ़ शिवपुरी किसी काम से आया हुआ था। यहां एबी रोड आदर्श कॉलोनी के मोड़ पर जब उसने बाइक मोड़ी तो पीछे से आ रहे डंपर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए युवक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह नीचे गिर गया और डंपर का टायर उसके हाथ पर चढ़ गया जिससे उसका हाथ पूरी तरह कुचल गया। घटना के बाद डंपर चालक भाग गया। घायल की सूचना मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

No comments:

Post a Comment