अवैध रूप सें क्रुरता पूर्वक गौवंश का परिवहन करतें हुये दो पिकअप वाहनो को किया जप्त - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, February 16, 2021

अवैध रूप सें क्रुरता पूर्वक गौवंश का परिवहन करतें हुये दो पिकअप वाहनो को किया जप्त

 प्रेस नोट दिनांक 16.02.2021

*अवैध रूप सें क्रुरता पूर्वक गौवंश का परिवहन करतें हुये दो पिकअप वाहनो को किया जप्त एव 6 गौवंश को छुडाया।



*अपराध नियंत्रण एव अपराधियों की धरपकड की दिशा में त्वरित कार्यवाही करतें हुये जिले की पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप सें क्रुरता पूर्वक गौवंश की परिवहन करतें दो पिकअप वाहनों को जप्त किया।*


जिला पुलिस कप्तान श्री राजेश सिंह चंेदल के नेतृत्व में जिले में तावड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड निरी सतीश सिंह चैहान एवं उनकी टीम ने 6 गौवंश को क्रूरता पूर्वक वध करने के उदेश्य से ले जाते हुये, दो पिकअप वाहनो को जप्त किया गया है ।


दिनांक 16.02.2021 को जरिये मुखविर सूचना मिली कि दो पिकअप वाहन विजयपुर तरफ सें पोहरी तरफ जा रहै है, सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस बल को हमराह लेंकर टोडा पुलिया के पास पहुच कर मुखविर द्वारा बताये दो पिकअप वाहनो को रोककर चैक किया गया, तो दोनो पिकअप वाहनो में 3-3 गौवंश बैलों को ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुये थे, जिन्हे कतलखाने सारंगपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस बल की मदद से गौवंश को रस्सी खुलकर मुक्त कराया गया एव दोनों वाहनों को पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 एव गौवंश वध प्रतिशेष अधिनियम के धारा 4/9, 6/9 एवं एम.व्ही एक्ट की धारा 66/192 में विधिवत जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। जप्त गौवंश को मेडीकल कराकर गौशाला छोडा गया । 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सतीश सिंह चैहान, उनि. नितिन भार्गव, प्रआर रणजीत, आरक्षक रामअवतार रावत, वीरेन्द्र गुर्जर , सुमित , रणजीत रावत, आर चालक धर्म सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment