मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जोकि शर्मसार कर देने वाली है. मामला गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम सागई और बांसखेडी का है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जोकि शर्मसार कर देने वाली है. मामला गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम सागई और बांसखेडी का है. इसके वीडियो वायरल होने के बाद तूल पकड़ा है. कुल चार वीडियो में एक महिला के कंधे पर जेठ को बैठाया गया है और फिर उसके साथ मारपीट करते हुए एक गांव से दूसरे गांव तक तीन किलोमीटर ले जाया गया. महिला अपराध का यह मामला बेहद ही चौंकाने और हैरान कर देने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला शादीशुदा है. उसने कहा, ''मेरी पहली सुसराल ग्राम बांसखेडी है, मैं ग्राम दगड़फला ग्राम पंचायत राय बमोरी विधानसभा की रहने वाली हूं. अपने पति के द्वारा मुझे छोड़ने की बात और दूसरे के साथ रहने की बात से सहमत होकर मैं अपने विवाहित पति को उसकी मर्जी से छोड़कर एक अन्य युवक के साथ ग्राम सागई में रहने लगी.''
No comments:
Post a Comment