शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी को दबोच
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी पोहरी निरी तिमेश छारी एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब रखने वालों के विरूद्ध ग्राम बरईपुरा में कार्यवाही करते हुये 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब विधिवत जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य आरोपी उक्त घटना में फरार है, बाद पुलिस द्वारा थाना पोहरी पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी तिमेश छारी, सउनि एल.आर. शाक्य एवं उनकी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment