भोपाल लड़की के साथ ऐसी हैवानियत की सुनकर रूह कांप जाएगी ऐसा जख्म दिया कि अब लड़की 6 माह तक 1 इंच भी अपनी जगह से नहीं मिल पाएगी - The Sanskar News

Breaking

Friday, February 19, 2021

भोपाल लड़की के साथ ऐसी हैवानियत की सुनकर रूह कांप जाएगी ऐसा जख्म दिया कि अब लड़की 6 माह तक 1 इंच भी अपनी जगह से नहीं मिल पाएगी


दा संस्कार न्यूज़ 19 फरवरी 2021

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लड़की के साथ हैवानियत की सीमा को पार करते हुए दुष्कर्मी ने उसे ऐसा जख्म दे दिया है कि अब वह अगले छह माह तक एक इंच भी नहीं हिल सकती। युवती ने अपने साथ हुई हैवानियत बयां की तो सभी की रूह तक कांप उठी। इस दर्दनाक खबर के सामने आने से पूरे शहर में रोष का माहौल है।



पीड़िता ने अपनी आपबीती में कुछ ऐसी बातें बताईं हैं जिसे सुन पुलिसवालों की आंखें भी नम हो गईं। लड़की ने कहा, 'उसने मुझे धक्का दिया तो मैं सड़क पर गिर गई। मेरी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद उसने पत्थर उठाया और मेरे सिर व गले पर लगातार वार करने लगा। मैं दर्द के कांप उठी।

मैं लगातार दया की भीक मांग रही थी पर वह नहीं रुका। मैं पूरी तरह बेबस होकर टूट गई। मैंने बस इतना कहा कि मेरे साथ कुछ भी कर लो, लेकिन जान से मत मारो।'


पीड़िता की मां ने जानकारी दी कि शहर में करीब एक माह पहले शाम को अपने घर के पास ही उनकी बेटी टहलने के लिए निकली थी। इसी बीच एक लड़के ने सुनसान इलाका देख अंधेरे का फायदा उठाया और उनकी बेटी को धक्का देकर सड़क से नीचे की ओर धकेल दिया। इसके बाद बदमाश उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने लगा।

उन्होंने बताया कि बदमाश उनकी बेटी के साथ लगातार मारपीट करते हुए दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। ऐसे में उनकी बेटी जान बचाने के लिए चीख-पुकार रही थी। उसकी चीख सुनकर कुछ देर बाद सड़क से गुजर रहे लोग उस तरफ भागे, जिन्हें देख दुष्कर्मी भाग खड़ा हुआ।

इसके बाद पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गाय। बताया जा रहा है कि पीड़िता को दरिंदे ने इस कदर पीटा था कि उसके सिर, गले और पीठ पर गंभीर चोटें आ गईं। इस वजह से उसे करीब 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।


बता दें, पीड़िता को अस्पताल से 25 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया, लेकिन वह अभी अपनी मां की देखरेख में घर पर बिस्तर पर ही है। वह चल फिर तो क्या एक इंच हिल भी नहीं सकती।

दरअसल, लड़की की रीढ़ की हड्डी में रॉड लगाई गई है और स्क्रू से उसे कसा गया है। साथ ही उसे हार्ड प्लास्टिक का एक कवर पहनाया गया है, जिसकी वजह से वह बिलकुल भी हिल नहीं सकती। हार्ड प्लास्टिक का एक कवर इसलिए पहनाया गया है ताकि वह हिल न सके और रीढ़ की हड्डी में जो स्क्रू लगाए गए हैं, उस पर असर न पड़े।

पीड़िता की मां का कहना है कि उन्होंने जब अपनी बेटी से बात की तो उसने आपबीती बताई और कहा कि जब लड़का उसे बेरहमी से मार रहा था तब उनकी बेटी ने एक पल के लिए समझा कि वह इस मारपीट से मर ही जाएगी इसलिए उसने लड़के को कह दिया कि उसे जो करना है कर ले पर मारे नहीं।

पीड़िता की मां ने बताया कि मामले में पुलिस ने अभी तक सिर्फ छेड़छाड़ का ही केस ही दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने उनसे मुलाकात की है और पीड़िता के इलाज सहित हर संभव मदद का भरोसा दिया है, लेकिन अभी तक उन्होंने आरोपी की शिनाख्त उनकी बेटी से नहीं करवाई है।


उनके अनुसार, उन्होंने बेटी के साथ हुई हैवानियत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन भी दिया था। इसके अलावा अब तक इलाज में जो खर्चा हुआ है वह राशि शासन से स्वीकृत करा कर पीड़िता की मां को उपलब्ध कराई गई है।

No comments:

Post a Comment