मैनपुरी में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी को चाचा बुलाती थी बच्ची
• p,k, bhargava
यूपी मैनपुरी। जिले के बेवर में पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़ित बालिका को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरेापी की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि हैवानियत की इस घटना देने वाला आरोपी पीड़िता बालिका के पिता के साथ मजूदरी करता है। बालिका उसे चाचा बुलाती। पिता और मां भी आरोपी पर भरोसा करते थे।
No comments:
Post a Comment