संस्कार न्यूज़ 14 फरवरी 2021
एफ दौड़ शहीदों के नाम पर
शिवपुरी आज फास्ट ट्रेक फिजीकल अकेडमी के बच्चों ने पुलमावा अटैक हुये हमले मे 42 शहीद जवानो को 42 कि.मी. दौड कर सच्ची श्रद्धांजली दी जिसमें मुख्य अतिथि रहे
अकेडमी के 144 लड़के एवं 10 लड़कियों ने इस दौड़ में भाग लिया और इस दौड के महानायक रहे पटेल एण्ड संस से भूपेन्द्र राबत ने बच्चो का पूरा सहयोग दिया रस्ते में एम्बूलेंस पानी की व्यवस्था एवं पूरा कार्य कृम में साथ रह कर पूरा सहयोग दिया एवं इसके साथ और भी साथी रहे एक्स आर्मी हबलदार प्रदीप बाजपेयी बीरा फाईट क्लब से बलवीर रावत आदित्य शिवपुरी एवं कपिल मौर्य ने इस कार्य कृम में सहयोग दे कर कार्यकृम को भव्य बनाया
No comments:
Post a Comment