एक दौड़ शहीदों के नाम फास्टट्रैक एकेडमी ने 42 किलोमीटर दौड़ कर दी सच्ची श्रद्धांजलि - The Sanskar News

Breaking

Sunday, February 14, 2021

एक दौड़ शहीदों के नाम फास्टट्रैक एकेडमी ने 42 किलोमीटर दौड़ कर दी सच्ची श्रद्धांजलि


संस्कार न्यूज़ 14 फरवरी 2021

एफ दौड़ शहीदों के नाम पर
शिवपुरी आज  फास्ट ट्रेक फिजीकल  अकेडमी के बच्चों ने पुलमावा अटैक हुये हमले मे 42 शहीद जवानो को 42 कि.मी. दौड कर सच्ची श्रद्धांजली दी जिसमें मुख्य अतिथि रहे 
सीआरपीएफ से एम सी पवॉर आई जी 
 अकेडमी के 144 लड़के एवं  10  लड़कियों ने  इस दौड़ में भाग लिया और इस दौड के महानायक रहे पटेल एण्ड संस से भूपेन्द्र राबत ने बच्चो का पूरा सहयोग दिया रस्ते में एम्बूलेंस पानी की व्यवस्था एवं पूरा कार्य कृम में साथ रह कर पूरा सहयोग दिया एवं इसके साथ और भी साथी रहे  एक्स आर्मी हबलदार प्रदीप बाजपेयी बीरा फाईट क्लब से बलवीर रावत आदित्य शिवपुरी एवं कपिल मौर्य ने इस कार्य कृम में सहयोग दे कर कार्यकृम को भव्य बनाया

No comments:

Post a Comment