संभल/: जब अपने प्यार को पा न सका तो अपने प्यार को बदनाम करके वो उसे हासिल करने की चाहत में था, मगर ऐसा हो न सका. उसकी ये चाल नाकामयाब हो गई. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के संभल से जहां पर प्रेमिका की शादी हो जाने के बाद, उसके पति को ऐसी वीडियो भेज दी कि तहलका मच गया. अभी दस दिन पहले नई-नई ब्याह कर आई ब्याहता बेघर हो गई.
प्रेमिका का निकाह हो गया तो उसके पति को भेज दी अश्लील वीडियो
ये पूरा मामला यूपी के संभल जिले के बनिया ठेर इलाके का है. एक युवक ने प्रेमिका का निकाह होने पर प्रेमिका के पति को प्रेमिका की अश्लील वीडि भेज दी.
10 दिन पहले ही हुआ था निकाह
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल ने बताया की आरोपी युवक शरीफ संभल के नखासा थाना इलाके का रहने वाला है. आरोपी शरीफ का पीड़िता के घर पर आना जाना था इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता से संपर्क बनाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी. दस दिन पहले ही प्रेमिका का निकाह हो गया तो आरोपी युवक, पीड़िता को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा. जब पीड़िता ने अवैध संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो आरोपी युवक ने पीड़िता के पति को प्रेमिका की अश्लील वीडियो उसके मोबाइल पर भेज दी. ये वीडियो देखने के बाद प्रेमिका के पति ने उसे अपने घर से निकाल दिया.
No comments:
Post a Comment