जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश परिहार के द्वारा दंगल विजेताओं को दिया गया नगद पुरस्कार - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 30, 2021

जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश परिहार के द्वारा दंगल विजेताओं को दिया गया नगद पुरस्कार

 करेरा ब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश परिहार के द्वारा दंगल विजेताओं को दिया गया नगद पुरस्कार


करैरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाजीनगर दुमदुमा में खाती बाबा मेला प्रांगण में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता मैं झांसी ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना इंदौर तमाम जगह से आए पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में लिया भाग दिखाएं दाव पेच जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिनेश परिहार जिला पंचायत सदस्य के द्वारा कुश्ती के दौरान छोटे-छोटे पहलवानों को 500 एवं 1100 रू नगद पुरस्कार दिया एवं आखिरी कुश्ती में 5100 रुपए देकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया आखिरी कुश्ती करारी के पहलवान शैतान सिंह गुर्जर एवं मुरैना के पहलवान भुवनेश के साथ मुकावला हुआ दोनों पहलवानों की कुश्ती में बराबरी रही।*


*भारत परिहार*

     *पत्रकार*


*मो।९३४०४३९१४५*

No comments:

Post a Comment