अब राजस्थान में गरीब परिवारों का होगा फ्री इलाज, एक करोड़ से अधिक परिवार को मिलेगा लाभ
31 जनवरी 2021, 07:22 PM

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने गरीबों और जरूरतमंदों को सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज उपलब्ध कराने के लिए महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya Bima Yojana (AB-MGRSBY)) की शनिवार को शुरुआत की। इस योजना का लाभ राज्य के 1.10 करोड़ परिवारों को मिलेगा और लाभार्थी परिवार हर साल पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्रीम में करवा सकेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर शनिवार को जयपुर में इसकी औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य के हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को निशुल्क गुणवत्ता युक्त इलाज उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण योजना है।
400 करोड़ रुपये का केंद्र देगी सहयोग
AB-MGRSBY के बारे में गहलोत ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना पर सालाना 1800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें से 80 प्रतिशत राशि राजस्थान सरकार देगी जो कि लगभग 1400 करोड़ रुपये बनता है, जबकि बाकी 400 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी। गहलोत ने कहा कि राज्य के अधिक से अधिक लोगों को फायदा दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है। राज्य के 1.10 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिलेगा यानी दो तिहाई जनता इसके दायरे में आ जाएगी।
1.10 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना, 2011 के आधार पर लाभार्थियों का चयन किए जाने के कारण राज्य के करीब 59 लाख परिवार ही पात्र थे, लेकिन राजस्थान में विस्तृत रूप में लाई गई इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी जोड़कर कुल 1.10 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और वह इस दिशा में और आगे बढ़ेगी ताकि राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी बना रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योजना कामयाब होगी और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा लेंगे। गहलोत ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में लगातार नवाचार कर रहे हैं तथा आने वाले समय में इसे और मजबूत किया जाएगा
No comments:
Post a Comment