मां नर्मदा को प्रदूषण से बचाने हेतु मंत्री को ज्ञापन सौंपा- बजरंग सेना
इंदौर आज दिनांक 15 जनवरी 2021 को बजरंग सेना राष्ट्रीय महासचिव व समस्त बजरंग सेना नर्मदाखण्ड व नर्मदा भक्तों के आग्रह पर बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर जी पटेरिया Ranbeer Pateriya ji, माँ नर्मदा को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहिन पंडित आशी शर्मा जी, बहिन सोनू अरोड़ा जी प्रदेश प्रभारी नर्मदाखण्ड मध्यप्रदेश ग्रामीण प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा खंड निशिकांत अवस्थीजी Nishikant Awasthi, प्रदेश अध्यक्ष बजरंग सेना प्रदेश अध्यक्ष भय्यू यादव जी युवा,अभिषेक व्यास बजरंग सेना जी प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश, माखन मीणा बजरंग सेना जिला संगठन मंत्री ग्रामीण गोखले जी,कपिल उपाध्यक्ष, श्याम पाटीदार बजरंग सेना जिला अध्यक्ष इंदौर अभिषेक मोरे जी, Abhishek More Durgesh Patel Bajrang Sena Nitesh Yadav व बजरंग सेना के समस्त पदाधिकारियों ने मिलकर मां नर्मदा के तट पर बसे शहरों का दूषित जल बहकर मां नर्मदा में मिलता है जिसे गंदे पानी के कीटाणु मां नर्मदा को दूषित कर रहे हैं जिसका ज्ञापन आज सभी की उपस्थिति में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी को सौपा जिसमें बजरंग सेना द्वारा मांग की गई कि जो भी गंदा व प्रदूषित व फैक्ट्री कारखानों का पानी मां नर्मदा में मिल रहा है पर फिटकरी की एक परत बनाई जाए या थेलिया जमाई जाए व फिल्टर प्लांट लगाया जावे जिससे वह विषाक्त कीटाणु मां नर्मदा के जल मैं ना मिल पाए इसलिए मंत्री जी एवं शासन से निवेदन कर मां नर्मदा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए कुछ कठोर नियम भी बनाए जाएं जिससे संपूर्ण मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी कही जाने वाली मां नर्मदा सुरक्षित रह सके मां नर्मदा को प्रदूषित होने से बचाने की रूपरेखा मुख्य भूमिका मैं राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक जी शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा खंड ग्रामीण निशिकांत अवस्थी मैं तैयार कर रखी है
No comments:
Post a Comment