शिवपुरी पुलिस व्दारा लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 12/12/20 को सुबह फरियादी ने थाना छर्च पर रिपोर्ट की कि फरियादी दिनांक 11-12 की रात्रि को अपने परिचित के घर सो रहा था उसके परिचित इलाज हेतु शिवपुरी एवं ग्वालियर गए थे अतः उनके घर की सुरक्षा के लिए वह उसे छोड़ गए थे रात्रि करीब 12:00 बजे चार अज्ञात बदमाश घर के अंदर ताला तोड़कर घुसे व फरियादी के हाथ लुंगी से बांधकर रजाई में दवा दिया और धमकी दी अगर चिल्लाया तो मार देंगे घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर पूरे सामान को फैला दिया व चांदी के जेवर जिसमें एक जोड़े कड़े, एक हसली (खंगवारी), एक चांदी की चेन, दो कैनों में भरा हुआ देसी घी लगभग 4 किलो लूट कर भाग गए। रात 2:00 बजे फरियादी हाथ बंधे हुए पड़ोस में गया और उसको जगा कर पूरी घटना बताई। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 106/20 धारा 394 ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत को निर्देश देकर वारदात का खुलासा करने बाबत आदेशित किया एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन राजपूत द्वारा इस वारदात को चैलेंज के रूप में लिया अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे एसडीओपी पोहरी व्दारा थाना प्रभारी छर्च राजेंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी गोवर्धन अरविंद सिंह चौहान को लेकर एक टीम गठित की एवं निर्देशित किया कि पूर्व में जो भी इस प्रकार के अपराधों में रिकॉर्ड शुदा है उनसे पूछ ताछ की जाए उनके मोबाइल नंबर प्राप्त करें वह साइबर की मदद लें एसडीओपी पोहरी के निर्देशन में ग्राम गल्थुनी के दो संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसके आधार पर आगे अनुसंधान किया और उसी आधार पर पाया कि विधानसभा उपचुनाव के पहले छर्च पुलिस ने ग्राम गल्थुनी के एक व्यक्ति को धारा 122 जाफौ. में उप जेल पोहरी भेजा था ग्राम गल्थुनी का वह व्यक्ति पोहरी जेल में एक व्यक्ति से संपर्क में आया और उन दोनों में वहां दोस्ती हो गई चुनाव के बाद दोनों जेल से छूटने के बाद भी संपर्क में रहे, एक दिन गल्थुनी वाले बदमाश ने दूसरे बदमास को ग्राम गल्थुनी बुलाया वह अपने दो अन्य साथियों के साथ गल्थुनी आया एवं चारों ने मिलकर लूट करने की योजना बनाई किंतु किन्ही कारणों से वारदात को अंजाम नहीं दे सके, 2 दिन बाद पुनः वही तीनों बदमाश गल्थुनी आए एवं चारों ने इकट्ठे होकर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने गल्थुनी के बदमाश एवं एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए गहने एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है । अन्य दो शातिर बदमाश अभी फरार हैं जिनमें एक पोहरी एवं दूसरा बैराड़ क्षेत्र का रहने वाला है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित किया गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी छर्च उनि. राजेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी गोवर्धन अरविंद सिंह चौहान, सउऩि जगदीश साहू, प्रआर सूरत नारायण, आर मुकेश, बृजराज, सुनील, उमाशंकर, रमाशंकर, रफीक, मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment