
करेरा भितरवार रोड का काम रुका पड़ा था 32 गांव के लोगों को मिलेगा इस मार्ग के बनने से लाभ प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव मानसिंह फौजी ने कलेक्टर एसडीएम और एमपीआरडीसी को लिखा था पत्र फॉरेस्ट विभाग से मिली हरी झंडी 28 किलोमीटर सड़क का काम अब हरियाणाा की एजेंसी कर सकेगी रोड डलने से 32 गांव के लोगो को मिलेगा लाभ शिवपुरी जिले की करैरा तहसील से होकर निकलनेे वाला भितरवार ग्वालियर मार्ग की हालत पिछले 18 सालों में काफी खस्ताहाल में पहुंच गई थी जिसका काम 2 फरवरी के बाद कभी भी शुरू हो सकता है इस सड़क के बनने से 32 गांव के लोगों को मिट्टी धूल डस्ट से निजात मिल जाएगी इस खराब मार्ग पर प्रतिदिन बड़े हादसे हो रहे थे जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था जिस मुद्दे को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस महासचिव मानसिंह फौजी ने सड़क, पर, धान, लगाकर एक अनोखा विरोध प्रकट किया था ।और कलेक्टर से लेकर एमपीआरडीसी केेेेेेे प्रबंधक तक लिखित रूप से ज्ञापन दिया था एम पी आर डी सी के महाप्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने बताया हरियाणा की गावर कंपनी ठेका हुए 2 माह बीत गए हैं जिसको मध्यप्रदेश शासन से वर्क्क आर्डर नहीं मिला था फरवरी केेेे पहले सप्ताह मैं मध्यप्रदेश शासन सेेेे वर्क आर्डर मिलतेे ही काम शुरूू हो जाएगा इस मार्ग के बनने से 32 गांव केे लोगों धूल मिट्टी के क कणो से निजात मिलने की संभावना बताई जा रही है अगर देखा जाए तो करेरा से लेकर सीहोर करई तक सड़क की हालत पिछले ढाई 3 सालों में कुछ ज्यादा ही खराब हो गई करई सीहोर गांव की सड़कों की स्थिति तो यह हो गई कि लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी बिना बरसात केेे तालाब में तब्दील हो गया करेरा से सीहोर होकर जानेे वाला ग्वालियर भितरवार मार्ग करेरा अभ्यारण के फॉरेस्ट्ट विभाग से परमिशन ना हो ने की वजह से आधर मैं मैं लटका हुआ था अब यह समस्या भी हल हो गई इन गांव केे लोगों को आ रही परेशानी
करेरा से होकर निकला ग्वालियर
भितरवार मार्ग पिछले 4 सालों से जिम्मेदार प्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से बदहाल स्थिति से गुजर रहा है इस मार्ग की वजह से करेरा खैराघाट ,हाजी नगर ,लंगूरी, दुमदमा, रामनगर , गदाई झंडा, भगवा ,खड़ीचा, सुनारी ,देहाला ,फतेहपुर ,करई,
नरवर ब्लॉक के गांव सीहोर हथेड़ा कंकर बनियानी सहित आधा सैकड़ा गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जो फरवरी के बाद समस्या से छुटकारा मिलने की संभावना बताई जा रही है
इनका कहना है
अगर फरवरी से इस रोड का काम शुरू होता है तो सीहोर गांव के अलावा 32 गांव के लोगों को राहत मिलेगी ।कप्तान सिंह गुर्जर, ग्रामीण ,सीहोर।
करेरा से कराई सीहोर बस स्टैंड पर इतनी धूल और मिट्टी और रही थी की सड़कें दिखाई नहीं देती हैं इस रोड के बनने से काफी लोगों को राहत मिलेगी करई ,सरपंच चंद्रभान सिंह रावत ।
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राजीव श्रीवास्तव बोले करेरा, भितरवार मार्ग का ठेका हरियाणा की गवार कंस्ट्रक्शन कंपनी को हुआ है। जिसको मध्यप्रदेश शासन से वर्क आर्डर के साथ एग्रीमेंट होते ही फरवरी से काम शुरू हो जाएगा ।करेरा से भितरवार रोड की समस्या को लेकर मैंने कलेक्टर ,एसडीएम, को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया था। मैं हमेशा क्षेत्र के विकास की लड़ाई लड़ता रहूंगा और इस सहयोग के लिए मैं माननीय कलेक्टर महोदय ,एसडीएम महोदय, एवं पत्रकार बंधुओं का सदा ऋणी रहूंगा ।जिन के सहयोग से यह कार्य सफल हुआ ।आपका मानसिंह फौजी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेश।
सह संपादक राजेंद्र गुप्ता
8435495303
No comments:
Post a Comment