सावधानी बरतने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है
ग्राम ककरवाया में यातायात जागरूकता शिविर में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से की चर्चा
शिवपुरी, 16 दिसम्बर 2020/ यातायात के नियमों का पालन करके और थोड़ी सी सावधानी बरतने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इसलिए हम सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। यह बात कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने ग्राम ककरवाया में आयोजित यातायात जागरूकता शिविर में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कही।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हम स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर निकलते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। मोबाइल पर बात न करें। उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों पूर्व यहां नेशनल हाईवे के पास पुलिया पर दुर्घटना हुई थी। उन्होंने पुलिया के चैड़ीकरण के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क क्रॉस करते समय दोनों ओर देखकर चलें, हॉर्न बजाएं और हेलमेट अवश्य लगाए। यातायात प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
ग्राम ककरवाया में आयोजित इस यातायात जागरूकता अभियान में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह, टीआई सुनील खेमरिया, टीआई बादाम सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं यातायात स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment