ग्राम पंचायत वीरपुर में समस्त योजनाओं से हुए निर्माण कार्यों की विस्तृत जांच हेतु जांच दल गठित । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, November 25, 2020

ग्राम पंचायत वीरपुर में समस्त योजनाओं से हुए निर्माण कार्यों की विस्तृत जांच हेतु जांच दल गठित ।

द संस्कार न्यूज 25/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - ग्राम पंचायत वीरपुर जनपद पंचायत खनियांधाना में वर्ष 2010-11 से वर्ष 2019-20 तक की अवधि में पदस्थ रहे सचिवों के कार्यकाल में समस्त योजनाओं से हुए निर्माण कार्यों की विस्तृत जांच हेतु जांच दल गठित किया गया है। उक्त जांच हेतु गठित दल द्वारा 15 दिवस में ग्राम पंचायत वीरपुर की विस्तृत जांच की जाकर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने बताया कि गठित जांच दल में अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री के.के.शर्मा, सदस्य के रूप में जनपद पंचायत खनिंयाधाना के सहायक यंत्री श्री मिठ्ठन सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत मनरेगा के लेखाधिकारी श्री हेमंत पाण्डे को नियुक्त किया गया है। जांच को प्रभावित न किया जा सके इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव श्री बृजेंन्द्र दुबे को कार्यालय जनपद पंचायत खनियांधाना में संलग्न किया गया है। जबकि सचिव पद का प्रभार ग्राम रोजगार सहायक श्री पवन पुरोहित को सौंपा गया है

No comments:

Post a Comment