27 नेशनल एडवेंटर फेस्टीबल चण्डीगढ़ में अयोजित होगा । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, November 25, 2020

27 नेशनल एडवेंटर फेस्टीबल चण्डीगढ़ में अयोजित होगा ।

द संस्कार न्यूज 25/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 27वां नेशनल एडवेंटर फेस्टीबल का आयोजन 02 से 10 फरवरी 2021 तक चण्डीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। नेशनल एडवेंटर में देशभर से 350 पुरूष एवं महिला वर्ग में 15 से 29 आयु वर्ग के युवक, युवतियां सम्मिलित हो सकते है। जिसमें जिले से 02 पुरूष एवं 02 महिला खिलाड़ियों को सम्मिलित कराया जाना है। नेशनल एडवेंटर में सहभागिता करने हेतु प्रत्येक खिलाड़ी को अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिसकी प्रत्येक खिलाड़ी को शुल्क 5000 रूपये राशि (18 प्रतिशत जी.एस.टी. अतिरिक्त) निर्धारित है।
    उन्होंने बताया कि नेशनल एडवेंटर में सहभागिता करने हेतु प्रत्येक खिलाड़ी को नेशनल एडवेंचर क्लब (इण्डिया) द्वारा जारी किए गये दिशा-निर्देशानुसार समस्त अर्हताएं पूर्ण करनी होगी। नेशनल एडवेंचर क्लब (इण्डिया) खिलाड़ियों को मात्र आवास, भोजन, एडवेंचन कैम्प की सुविधा प्रदाय की जायेगी। खिलाड़ियों का यात्रा व्यय (भोपाल से चण्डीगढ़ एवं चण्डीगढ़ से भोपाल) तक का वहन विभाग द्वारा किया जायेगा।
     चण्डीगढ में आयोजित 27वें नेशनल एडवेंटर फेस्टीबल में जिले से 02 पुरूष एवं 02 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। जिसकी जिले में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2020 निर्धारित है। इच्छुक खिलाड़ी द्वारा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल और युवा कल्याण अधिकारी से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment