हिमाचाल प्रदेश के एक गांव में सारे लोग कोरोना पॉजिटिव, टूरिस्ट के आने पर लगी पाबंदी - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 20, 2020

हिमाचाल प्रदेश के एक गांव में सारे लोग कोरोना पॉजिटिव, टूरिस्ट के आने पर लगी पाबंदी

हिमाचाल प्रदेश के एक गांव में सारे लोग कोरोना पॉजिटिव, टूरिस्ट के आने पर लगी पाबंदी
Shimla News 

Coronavirus: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटो के भीतर प्रदेश में 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और कुल मौतों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है.

Coronavirus: हिमाचाल प्रदेश के एक गांव में सारे लोग कोरोना पॉजिटिव, टूरिस्ट के आने पर लगी पाबंदी
मनाली. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. लाहौल घाटी के थौरांग गांव के सारे लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं. लाहौल स्पीति में हालात बेहद खराब हो रहे हैं. यहां कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने टूरिस्ट के आने पर भी पाबंदी लगा दी है. रोहतांग सुरंग के उत्तर की तरफ पर्यटकों को जाने की इजाजत नहीं है.

पूरे गांव में कोरोना

थौरांग गांव मनाली-लेह हाईवे पर है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सर्दी के चलते गांव के ज्यादातर लोग कुल्लु चले गए हैं. गांव के बाकी बचे 42 लोगों का जब कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसमें से 41 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों गांव के लोग एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जमा हुए थे. आस-पास के गांव के कई लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं.

No comments:

Post a Comment