कौमी एकता सप्ताह के तहत अध्यात्म विभाग द्वारा अन्नकूट का आयोजन । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, November 25, 2020

कौमी एकता सप्ताह के तहत अध्यात्म विभाग द्वारा अन्नकूट का आयोजन ।

द संस्कार न्यूज़ 25/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -शिवपुरी में अध्यात्म विभाग की टीम द्वारा समाज में खुशहाली लाने के लिए निरंतर गतिविधियां की जा रही हैं। हाल ही में दीपावली के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान के आह्वान पर हर घर दिवाली अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरतमंद लोगों तथा परिवारों की मदद की गई। इसके पश्चात राष्ट्रीय कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत सर्वधर्म समन्वय की भावना को पोषित करने के उद्देश्य से गत दिवस कलेक्टर परिसर स्थित अध्यात्म विभाग के डीपीएल कार्यालय पर अन्नकूट वितरण किया गया।
अध्यात्म विभाग के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल ने भी इसमें भाग लिया तथा इस कार्य के लिए आनंदम टीम की प्रशंसा की। इस कार्य में विंग्स आफ हैप्पीनेस आनंद क्लब के युवा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यालय परिसर के साथ ही आमजनों को अन्नकूट वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment