सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर को मनाया जाएगा । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, November 25, 2020

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर को मनाया जाएगा ।

द संस्कार न्यूज 25/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर को मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि जिले को झण्डे एवं टोकन ध्वजों की राशि के संकलन के लिए टोकन स्वरूप उपलब्ध कराए गए झण्डे के विरूद्ध सहयोग राशि एकत्रित कर कलेक्ट्रेट कार्यालय की नाजिर शाखा में 06 दिसम्बर तक जमा करायें। राष्ट्रहित के इस कार्य में व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर दान राशि संकलित करने में सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment