पोहरी में खिल गया फूल , विश्वास पर खरे उतरे सुरेश रांठखेढ़ा । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, November 10, 2020

पोहरी में खिल गया फूल , विश्वास पर खरे उतरे सुरेश रांठखेढ़ा ।

द संस्कार न्यूज 10/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ

पोहरी- पोहरी उप चुनाव में भाजपा के सुरेश धाकड राठखेड़ा को 65236 वोट मिले जबकि बीएसपी के कैलाश कुशवाह को 44714 वोट वही कांग्रेस के हरिबल्लभ शुक्ला को 42234  वोट मिले इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ 21 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। अपने 15 माह के कार्यकाल में मंत्री पद हासिल कर विकास कार्यों जन आशीर्वाद से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर। सिंधिया और शिवराज के विश्वाश पर खरे उतरे । आज जीत पर उन्हें समस्त क्षेत्रवासियों ने हार्दिक शुभकामना दी ।और जगह जगह हुई  आतिशबाजी ।

No comments:

Post a Comment