शिवपुरी पुलिस द्वारा 60 लीटर कच्ची अवैध शराब की बरामद । - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 20, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा 60 लीटर कच्ची अवैध शराब की बरामद ।


द संस्कार न्यूज 20/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
 पोहरी -थाना प्रभारी गोपालपुर उनि. अंशुल गुप्ता को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मजरा शिकारीपुरा, आनंदपुरा ग्राम गोपालपुर में एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में खुले में अवैध रूप से शराब रखे हैं और कहीं बेचने की फिराक में  ले जाने वाला है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी गोपालपुर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना  हुए , पुलिस टीम द्वारा मजरा शिकारीपुर आनंदपुर ग्राम गोपालपुर में पहुंचकर पाया कि आरोपी गोपाल पुत्र रामचरन उर्फ रामचंद्र मोगिया प्लास्टिक की कैन का कुंदा खींचकर घर से बाहर निकाल रहा था,जो पुलिस को देखकर केन को वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।  पुलिस टीम द्वारा आसपास तलाश किया नहीं मिलने पर आरोपी गोपाल मोगिया के घर के बाहर आंगन से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी गोपाल मोगिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment