शिवपुरी, 18 नवम्बर 2020/ 33 के.व्ही. उपकेन्द्र बड़ोदी पर आवश्यक रख-रखाव कार्य कराए जाने के कारण 33 के.व्ही.रातौर, भटनावर एवं खरई फीडरों तथा 33के.व्ही.उपकेन्द्र डाकबंगला के कमलागंज फीडर पर 19 नवम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त फीडरों के बंद रहने पर प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र रातौर, लालगढ़ से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र परिच्छा, चकराना से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र खरई, कार्या से जुड़े संबंधित क्षेत्र तथा 11 के.व्ही. कमजागंज फीडर पर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक कलार बाग बैंक, काॅलोनी बाबू क्र्वाटर एवं कमलागंज क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment