शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में थाना कोलारस पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 21 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से 308870 रू की नगदी एवं जुआ सामग्री विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गये।
थाना प्रभारी कोलारस निरी. संजय मिश्रा को थाना क्षेत्र में जुआ संचालित होने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोलारस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीमों द्वारा चंचल पाराशर के मकान के पीछेे पहुंचकर पाया कि कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीमों द्वारा चारोें ओर से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 1. नरपाल पुत्र बाबू हरि सिह रघुवंशी उम्र 55 साल नि. खरे थाना रन्नौद 2. जगदीश पुत्र प्रांण सिह रघुवंशी उम्र 45 साल नि. अमरोद थाना ईसागढ, 3. रामक्रष्ण पुत्र नारायण उर्फ नथन सिह रघुवंशी उम्र 35 साल नि. पिपरेसरा थाना ईसागढ, 4. विक्की उर्फ विवेक पुत्र प्रहलाद शिवहरे उम्र 30 साल नि. जगतपुर कोलारस, 5. रामवीर पुत्र गणेश राम रघुवंशी उम्र 64 साल नि. पोरूखेङी ईसागढ अशोकनगर, 6. बलराम पुत्र जगन्नाथ रघुवंशी उम्र 42 साल नि. लुकवासा, 7. मुकेश पुत्र जुगल किशोर पंडित उम्र 32 साल नि. जगतपुर, 8. रामजी उर्फ धर्मेन्द्र सिह पुत्र रघुवीर सिह राणा उम्र 43 साल नि. सदर बाजार कोलारस, 9. नीरेन्द्र पुत्र रघुराज सिह रघुवंशी उम्र 38 साल नि. लुकवासा, 10. मनोज पुत्र रमेशचंद्र भार्गव उम्र 30 साल नि. राम मंदिर के पास कोलारस,11. बिजेन्द्र पुत्र इमरतलाल रजक उम्र 28 साल नि. खरे थाना रन्नौद, 12. दीपक पुत्र छोटे कुशवाह उम्र 23 साल नि. चंदेरी की पौर कोलारस, 13. गुड्डा उर्फ राजीव पुत्र श्रीराम भार्गव उम्र 50 साल नि. चैबे मोहल्ला कोलारस, 14. ब्रजेश पुत्र प्रहलात शिवहरे उम्र 30 साल नि. जगतपुर कोलारस, 15. प्रदीप पुत्र केशरीचंद्र गुप्ता उम्र 45 साल नि. एप्रोज रोड कोलारस, 16. दीपक पुत्र महेश मित्तल उम्र 35 साल नि. सदर बाजार कोलारस, 17. अंकित पुत्र भरोषीलाल धोवी उम्र 28 साल नि. ग्राम बेहटा थाना कोलारस, 18. गोलू उर्फ मनोज पुत्र नारायण सिह यादव उम्र 22 साल नि. अहीर मोहल्ला कोलारस,19 हरिहंत पुत्र प्रमोद जैन उम्र 27 साल नि. सदर बाजार कोलारस, 20. बिशाल पुत्र शिवनारायण शिवहरे उम्र 35 साल नि. एप्रोज रोड कोलारस, 21. रवि पुत्र मोहनलाल ओझा उम्र 31 साल नि. अहीर मोहल्ला कोलारस का होना बताया, जिनके जिनके कब्जे से कुल 308870 रू की नगदी जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment