शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को दबोचा, एक मोटरसायकल भी की बरामद
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में थाना सतनवाड़ा, करैरा और पिछोर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से अवैध शराब विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गये।
थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. अमित चतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बामोर में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा हैं, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी सतनवाड़ा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया , पुलिस टीम द्वारा ग्राम बामोर में आरोपी रिंकू कुशवाह के घर के बरामदे से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 8000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के रिंकू कुशवाहा के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी करैरा निरी. मनीष शर्मा द्वारा मुखबिर सूचना पर कलोथरा रास्ते से आरोपी हमीर सिंह पुत्र सलमान सिंह तोमर उम्र 30 साल निवासी छान थाना अमोला को 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6000 रू के साथ विधिवत गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव द्वारा भी मुखबिर सूचना पर पारेश्वर तिराहा दिनारा रोड पिछोर से आरोपी महेश पुत्र सूरजभान सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम गौचौनी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6000 रू की एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएच 5843 को विधिवत जप्त कर अरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment