पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा की मतदाता आभार रैली 11 नवंबर 2020 को 10:00 बजे। - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, November 10, 2020

पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा की मतदाता आभार रैली 11 नवंबर 2020 को 10:00 बजे।

पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा की मतदाता आभार रैली 11 नवंबर 2020 को 10:00 बजे। 



पोहरी विधानसभा से भाजपा से सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने फिर एक बार विजयी प्राप्त की है कार्यकर्ताओं व सुरेश समर्थकों मे खुशी का माहौल है इसी बीच कल दिनांक 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा द्वारा विधानसभा मे मतदाता आभार रैली निकाली जायेगी  मतदाता आभार रैली पोहरी निजनिवास से प्रारंभ होकर बैराड़,तक समापन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment