मतदाताओं को जागरूक करने ‘‘सरल’’ के क्षेत्रीय भाषाई ऑडिओ-वीडियो गीतों की दी प्रस्तुति । - The Sanskar News

Breaking

Monday, October 19, 2020

मतदाताओं को जागरूक करने ‘‘सरल’’ के क्षेत्रीय भाषाई ऑडिओ-वीडियो गीतों की दी प्रस्तुति ।

द संस्कार न्यूज 19/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - विधानसभा क्षेत्र-24 पोहरी में युवा मतदाताओं के साथ-साथ समस्त क्षेत्रीय महिला-पुरुष तथा अन्य प्रकार के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पोहरी एसडीएम तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री जे.पी.गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री अखिलेश शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेंद्र आदिवासी के नेतृत्व में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत प्रचार-रथ एवं वोटिंग मशीनों के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
      एसडीएम एवं आरओ श्री जे.पी.गुप्ता ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि वोटिंग मशीनों के प्रदर्शन के दौरान सामाजिक दूरी एवं हैण्ड सेनेटाइज का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रचार-रथ के साथ आए हुए प्रमोटर विकास को निर्देश दिए कि क्षेत्र में रवाना होने से पूर्व एवं प्रदर्शन के दौरान स्वीप-रथ में लगे डिस्प्ले की ब्राईटनेश, पिक्चर क्वालिटी, साउण्ड तथा मॉनिटर की गुणवत्ता एवं जनरेटर की अच्छी तरह से जाँच करली जाए तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि वाहन एवं जनरेटर में डीजल की मात्रा पर्याप्त है अथवा नहीं।
      स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार की गतिविधियों के दौरान स्वीप सहयोगी श्री श्याम बिहारी वर्मा ‘‘सरल’’ एवं श्री अजय शंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्किल पोहरी, बैराड़, गोवर्धन एवं छर्च के विभिन्न चयनित मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए कुशल मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य पातीराम आदिवासी, प्राचार्य रामप्रकाश जाटव एवं भँवरसिंह बीएसी जनपद शिक्षा पोहरी द्वारा मशीन से वोट डालने की प्रक्रिया को अत्यंत बारीकी से समझाया गया।      
     विगत विधानसभा निर्वाचन में जिन मतदान केन्द्रों पर वोटिंग प्रतिशत कम रहा, उन मतदान केन्द्रों को चयनित कर विशेष रूप से प्रचार-रथ, ईव्हीएम-वहीव्हीपेट मशीन एवं श्री श्याम बिहारी वर्मा ‘‘सरल’’ पोहरी द्वारा रचित मतदाता जागरूकता- गीतों  की ऑडियो-वीडियो सीडी प्रदर्शन के माध्यम से तथा आपसी संवाद द्वारा ग्रामीण एवं शहरी अँचल में समस्त प्रकार के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment