छह दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम 26 से 31 अक्टूबर तक । - The Sanskar News

Breaking

Monday, October 19, 2020

छह दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम 26 से 31 अक्टूबर तक ।

द संस्कार न्यूज़ 19/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -  मध्यप्रदेश  शासन अध्यात्म विभाग अंतर्गत संचालित राज्य आनंद संस्थान द्वारा छह दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम दिनांक 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 हेतु पंजीयन प्रारंभ है संस्थान की वेबसाइट www.anand sansthan.mp.in पर जाकर पंजीयन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी स्थित डीपीएल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment