न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - स्वीप संबंधी कार्यों हेतु नोडल अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, सहायक नोडल अधिकारी श्री रवि शर्मा प्रबंधक लोक सेवा गारंटी शिवपुरी के मार्गदर्शन में जिले में शतप्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र करैरा के ग्राम सलैया, सिरसौद एवं अमोला क्रेशर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम की महिलाओं द्वारा खूबसूरत रंगोली बनाकर अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। शासकीय कलापथक दल के कलाकार मनोज बावरा द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गये, जिसे ग्रामीणजनों द्वारा काफी सराहा गया है। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सीमा उपाध्याय एवं महिला एवं बालविकास विभाग की सुपरवाईजर नेहा दीक्षित द्वारा ग्रामीणजनों से लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।
No comments:
Post a Comment