पिंक बूथ हेतु महिला मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 27 एवं द्वितीय प्रशिक्षण 28 अक्टूबर को आयोजित होगा । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, October 24, 2020

पिंक बूथ हेतु महिला मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 27 एवं द्वितीय प्रशिक्षण 28 अक्टूबर को आयोजित होगा ।

द संस्कार न्यूज़ 24/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -  विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अन्तर्गत पिंक वूथ हेतु महिला मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 27 अक्टूबर एवं द्वितीय प्रशिक्षण 28 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र- 23 करैरा में लगने वाली महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जनपद पंचायत करैरा के सभाकक्ष में एवं विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी में लगने वाली महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में आयोजित किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि विभाग से संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण की सम्पूर्ण सूचना देकर तामील आज ही इस कार्यालय को वापस उपलब्ध करायें।

No comments:

Post a Comment