, न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - अध्यात्म (आनंद) विभाग शिवपुरी के अंतर्गत विंग्स ऑफ हैप्पीनेस आनंद क्लब का गठन किया गया है। इसमें शामिल युवा टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र एवं आवश्यकता की अन्य सामग्री प्रदान करने के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। इस ग्रुप द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा तथा आगामी कार्य एवं गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से गतदिवस डीपीएल कार्यालय शिवपुरी में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने किए गए कार्यों की समीक्षा के पश्चात भावी कार्य योजनांतर्गत दीपावली के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों में दीपक, मिठाई एवं वस्त्र वितरण करने का प्रमुख लक्ष्य रखा। इसके साथ ही ठंड पड़ने पर जरूरतमंद लोगों में कंबल एवं गर्म वस्त्र वितरण करने का निर्णय लिया गया। साथ ही जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ववत जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment