न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में लगने वाले मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार से शुरू हो रहा है। द्वितीय प्रशिक्षण 24 अक्टूबर, 26 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण दो पालियों में विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा हेतु शासकीय माॅडल स्कूल करैरा में तथा 24 पोहरी के लिए शासकीय पी.जी.काॅलेज शिवपुरी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मतदान दलों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री अंकुर गुप्ता ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा है।
No comments:
Post a Comment