उपजेल पोहरी का एसडीएम व एसडीओपी ने संयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, October 25, 2020

उपजेल पोहरी का एसडीएम व एसडीओपी ने संयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण ।

द संस्कार न्यूज 25/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - जिले की पोहरी तहसील में विधानसभा उपचुनाव के अन्तर्गत कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्दशन में एसडीएम श्री जे.पी.गुप्ता एवं एसडीओपी श्री निरंजन सिंह राजपूत द्वारा पोहरी उप जेल का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपजेल में 58 कैदी पाये गये जिसमें 57 कैदी सजायाफ्ता व एक कैदी विचाराधीन पाया गया। एसडीएम श्री जे.पी.गुप्ता जेलर को कोविड 19 के नियमों का पालन कराने हेतु तथा कैदियों की सर्चिग करते रहने के निर्देश दिये। जिससे कैदियो पर मोबाईल व अन्य कोई घातक सामग्री न पाई जायें। इसी क्रम में जेल के मैश का भी निरीक्षण किया गया।

No comments:

Post a Comment