मतदान दिवस के एक दिन पूर्व से बिना प्रमाणीकृत विज्ञापन पर रोक । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, October 25, 2020

मतदान दिवस के एक दिन पूर्व से बिना प्रमाणीकृत विज्ञापन पर रोक ।

द संस्कार न्यूज 25/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रिंट मीडिया में मतदान दिवस के एक दिन पूर्व अर्थात 2 एवं 3 नवंबर 2020 में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है। यह प्रमाणीकरण राज्य एवं जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति) द्वारा किया जाएगा।
किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी या अन्य संगठन, व्यक्ति द्वारा प्रिंट मीडिया में 2 एवं 3 नवम्बर को विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व विज्ञापन की विषय सूची को, जिला एवं राज्य स्तरीय, जैसी भी स्थिति हो एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणन कराना आवश्यक होगी।

No comments:

Post a Comment