समाज सेवी व मीडिया पत्रकार आर्टिस्ट बेताल केन जी को जे सी आई से सम्मानित किया गया - The Sanskar News

Breaking

Thursday, October 15, 2020

समाज सेवी व मीडिया पत्रकार आर्टिस्ट बेताल केन जी को जे सी आई से सम्मानित किया गया

*समाज सेवी व मीडिया पत्रकार  आर्टिस्ट बेताल केन जी को  जे सी आई से सम्मानित किया गया*

ग्वालियर:-मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में जे सी आई सामाजिक संस्था के द्वारा रामाया होटल में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकार बेताल केन व कुलदीप केन को समानित किया गया ।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह सहित कई अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
 सम्मान समारोह में जे सी आई ग्वालियर ओ एस एस किरण महिला मंडल ग्वालियर की मेंटर जे सी कविता सोनी,प्रेसिडेंट जे सी मोहित सिंह,ट्रेजर जे सी कुशवाह,सैकेट्री जे सी नरेन्द्र गुर्जर मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में कोरॉना काल में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया ।जिसमें  पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी प्रदीप लक्षणे , गिरिश अग्रवाल, पत्रकार सागर शर्मा, सुमित सक्सेना,पत्रकार आर्टिस्ट बेताल केन कुलदीप केन समाज सेवी सहित कई अन्य पत्रकारो का सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment