गरीब आदिवासी महिलाओं को धोखा देकर उनके अंगूठे लगवाकर पैसे निकालने वाले डिबिया गैंग के सरगना आरोपी को किया गिरफ्तार - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, October 7, 2020

गरीब आदिवासी महिलाओं को धोखा देकर उनके अंगूठे लगवाकर पैसे निकालने वाले डिबिया गैंग के सरगना आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस द्वारा गरीब आदिवासी महिलाओं को धोखा देकर उनके अंगूठे लगवाकर पैसे निकालने वाले डिबिया गैंग के सरगना आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत आदिवासी समाज के लोगों के बैंक खातों में भेजी जाने वाली नगद राशि को डिबिया गैंग के द्वारा धोखा देकर हड़प लेने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इस गैंग के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया, एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में इस गैंग के आरोपियों की धरपकड़ हेतु एक टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में तत्परता से कार्य करते हुए थाना प्रभारी तेंदुआ उनि के.एन. शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र व आसपास के कस्बों में के ओस्क बैंक संचालकों की जानकारी एकत्रित कर इनकी आईडी खंगाली गई तो ग्राम धामनटूक, थाना बदरवास इंद्रसेन पुत्र बारेलाल धाकड़ उम्र 25 साल की आईडी नंबर 101751 से थाना तेंदुआ के ग्राम रामपुरा की गरीब आदिवासी महिला श्रीमती मीना, श्रीमती सकरदे, श्रीमती राजवती, श्रीमती कली श्रीमती सोना के बैंक खातों से 8000- 8000 रू कुल 48000 रू का आहारण उनके अंगूठे लगवा कर कर लेना तथा इन्हें खाते में पैसा नहीं आना बताकर धोखा देना पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध दिनांक 06.10.20  को अपराध क्रमांक 157/20 धारा 420 आईपीसी का काम कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान आज दिनांक 07.10.20 को आरोपी इंद्रसेन धाकड़ निवासी ग्राम धामनटूक, बदरवास को गिरफ्तार कर आरोपी से धोखा देकर हड़पे गए 48000 रु, एक डिवाइस,मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेंदुआ केएन शर्मा, सउनि जगदीश भिलाला, प्रधान आरक्षक दशरथ सिंह,आरक्षक बलवंत, भग्गू भिलाला एवं आरक्षक लोकेंद्र झाला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment