न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -शासकीय महाविद्यालय में मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के साथ ही किस प्रकार मतदान संपन्न कराना है यह जानकारी भी दी जा रही है। बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स और मतदान दलों सेेेे प्रशिक्षण के विषय पर चर्चा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान दल गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिससे मतदान कराने में कठिनाई ना आए, क्योंकि आप सभी अभी अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेकर काम करेंगे तो गलती की संभावना कम होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी को सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार ही काम करें और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस समय कोरोनावायरस महामारी फैली है इसलिए मतदान के दौरान भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना है। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी को मास्क लगाना है और सैनिटाइजर का उपयोग करना है।
No comments:
Post a Comment