शिवपुरी पुलिस द्वारा नाका चैकिंग के दौरान अवैध शराब एवं एक मोटर साईकल के साथ बदमाश को दबोचा । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, October 8, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा नाका चैकिंग के दौरान अवैध शराब एवं एक मोटर साईकल के साथ बदमाश को दबोचा ।

द संस्कार न्यूज़ 08/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -थाना प्रभारी सतवाड़ा उनि. अमित चतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 18 बटालियन तरफ एक मोटर साईकल क्रमांक एमपी 33 एमएस 8904 से एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए ला रहा हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी सतनवाड़ा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसटी नाका 18 वीं वाहिनी गेट के पास चैकिंग नाका पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोटर साईकल क्रमांक एमपी 33 एमएस 8904 आते दिखी जिसे रोककर चैक किया गया तो आरोपी चालक सूरज पुत्र पदम सिंह तोमर उम्र 20 साल निवासी ग्राम बेंसी थाना पोहरी जिला शिवपुरी ने भागने की कोशिश की परंतु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमत 7000 रुपये एवं एक मोटर साईकल विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतवाड़ा उनि. अमित चतुर्वेदी, सउनि सउनि विनोद भट्ट, आरक्षक शुभम, दीपक, राहुल एवं एसएसटी नाका टीम 18 वीं वाहिनी की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment