न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा एवं 24 पोहरी के लिए वीएसटी एवं वीवीटी की दो टीमें बनाई गई है। आमसभा, रैली को देखते हुए वीएसटी एवं वीवीटी टीम के अतिरिक्त दलों का गठन किया गया है।
गठित वीडियों निगरानी दल (वीएसटी) में विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा के लिए जनपद पंचायत करैरा के उपयंत्री श्री नरोत्तम भिलवारे, जनपद पंचायत करैरा के सहा.विकास विस्तार अधिकारी श्री लखनलाल को नियुक्त किया गया है। जबकि उपयंत्री श्री श्रीनिवास तिवारी को रिजर्व में रखा गया है। विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के लिए जनपद पंचायत पोहरी के सहा.विकास विस्तार अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार जैन, कृषि विभाग के आरएईओ श्री नंदकिशोर व्यास को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) हेतु विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा के लिए जनपद पंचायत करैरा के एसई श्री अरूण अहिरवार एवं विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के लिए सहायक वर्ग-दो श्री आनंद सिंह वर्मा को रिजर्व में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment