सिंधिया और शिवराज ने भरी हुंकार ,पोहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेडा को मिले जनता का आशीर्वाद । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, October 31, 2020

सिंधिया और शिवराज ने भरी हुंकार ,पोहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेडा को मिले जनता का आशीर्वाद ।

 द संस्कार न्यूज 01/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ

पोहरी जब कमलनाथ की सरकार थी तब कई गरीबों के मकान बैराड़ में तोड़ दिए गए थे। आप चिंता मत करो अब मामा की सरकार है जो जहां है वहीं पट्टा दिया जाएगा, हम तोडऩे के लिए नहीं है अरे, हम तो बसाने के लिए हैं, मैं यही कहने आपसे यहां आया हूं, यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के समर्थन में बैराड़ में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सांसद और भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
श्री चौहान ने कहा कि आजीविका मिशन के अंतर्गत 1400 करोड़ रुपए की राशि स्वसहायता समूहों को दी जाएगी, वह भी 4 प्रतिशत ब्याज पर, बाकी ब्याज तुम्हारा मामा भरवाएगा। शिवपुरी में मैंने यह कह दिया कि जो पोषण आहर बड़े ठेकेदारों से कमलनाथ जी बनवाया करते थे उसेे स्वसहायता समूहों की मेरी माता-बहनें बनाएंगी जिससे चार पैसा उनके पास आएगा। स्कूल की यूनिफोर्म बनाएंगी, उनकी आमदनी को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जब भाजपा की सरकार थी तो हमने तय किया था कि ऐसे परिवार जिनकी आय चाहे किसी भी वर्ग हो यदि सालाना पाँच लाख से कम है और उनके बच्चों का एडमिशन मेडीकल कॉलेज, इंजीनियरिंग में होता है तो उनकी फीस उनके मम्मी-पता नहीं भरेंगे बल्कि उनके मामा शिवराज सिंह चौहान भरवाएंगे। कमलनाथ सरकार ने मेरे भांजे-भांजियोंं की फीस भरना बंद कर दी। धन्यवाद सिंधिया जी आपने जो कांग्रेस की सरकार गिरा दी मेरी भांजी- भांजियों की तरफ से। आप चिंता मत करना मामा आएगा तुम्हारी फीस भरवाएगा।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 महीने पहले जो दूल्हा बने थे कमलनाथ जी, एक बार भी शिवपुरी नहीं आए और जब कुर्सी खिचक गई तो वोट के लिए निकल पड़े आपके पास। शिवराज सिंह जी और हमने पूरी जिंदगी धूल खाई है। श्री सिंधिया ने कहा कि आज आपके सामने मैं निवेदन करना चाहता हूं यह उपचुनाव नहीं है सुरेश का, आप समझना यह चुनाव शिवराज सिंह जी चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का है। यह चुनाव कमल का फूल और हाथ के पंजे का नहीं है ग्वालियर चंबल संभाग के क्षेत्र का मान, सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है। आपके हाथ में दो झंडे हैं एक कमल के फूल का और एक सिंधिया परिवार का। इतिहास में पहली बार दोनों झंडे एक हो चुके हैं। अटल बिहार जी ने कहा था बादल छटेंगे, सूर्य निकलेगा कमल खिलेगा। आमसभा के मौके पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा व भाजपा नेता सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
एक को कमल के फूल पर विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए वोट देना होगा: सिंधिया
श्री सिंधिया ने कहा कि शिवराज सिंह जी ने इतिहास में पहली बार पोहरी से मंत्री बनाया है। सुरेश राठखेड़ा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह वह जननायक है जिसे पोहरी से मंत्री बनाके दिया है और यह मंत्री नहीं है आपका सेवक है। श्री सिंधिया ने आमजन से कहा कि हाथ उठाकर आश्वासन दो कि एक-एक वोट, याद रखना कि मेरा चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा नहीं है, हाथ का पंजा तो भ्रष्टाचारियों का है कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी का, शिवराज सिंह जी और मेरा तो कमल का फूल है। एक-एक को कमल के फूल पर अपने मान, सम्मान स्वाभिमान और विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए वोट देना होगा।

No comments:

Post a Comment