आंगनवाडी कार्यकर्ता की कोरोना से मौत, क्या इन्हें कोरोना फाइटर नहीं मानेगा प्रशासन । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, October 31, 2020

आंगनवाडी कार्यकर्ता की कोरोना से मौत, क्या इन्हें कोरोना फाइटर नहीं मानेगा प्रशासन ।

 द संस्कार न्यूज 31/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड से आ रही है। जहां बीते रोज कोरोना से जंग लडते लडते एक आंगनवाडी कार्यकर्ता कोरोना से हार गई। बीते रोज उन्होंने इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड दिया। उनकी लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। परंतु अब सबाल खडा होता है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्भहन करते हुए एक आंगनवाडी कार्यकर्ता की कोरोना से मौत हो गई है। परंतु क्या इन्हें प्रशासन कोरोना फायटर नहीं मानेगा।

जानकारी के अनुसार रूपवती गुप्ता निवासी बैराड आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ थी। जिनकी अचानक तवियत खराब हो गई। जिसके चलते उन्हें दिल्ली के मेक्स हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट कराई तो वह पॉजीटिव पाई गई। उसके बाद उनकी तबियत लगातार विगडती रही। परंतु उनकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। उसके बाद उनकी हालात लगातार विगडती रही और वह बेन्टीलेटर पर जा पहुंची।

जिसके चलते परिजनों ने उन्हें दिल्ली से एमवाय हॉस्पीटल में शिप्ट किया। जहां 20 दिन तक वह जिंदगी और मौत से झूझती रही उसके बाद उन्होंने दम तोड दिया। उनकी मौत के बाद अब सबाल यह है कि क्या प्रशासन इनकी मौत के बाद इन्हें कोरोना फायटर घोषित करेगी या फिर इसे भूल जाएगी।

No comments:

Post a Comment