- दा संस्कार 3 अक्टूबर 2020
शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना पुलिस ने बुधवार को नाबालिग लड़की ने अपने ही पडौस के एक युवक पर छेडछाड का आरोप लगाया है। किशोरी का आरोप है कि आरोपी उसे आए दिन परेशान करता रहता था। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में किशोरी की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज मामला विवेचना में ले लिया है ।
शहर के झींगुरा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 25 सितंबर की शाम 4 बजे घर के पीछे फार्म पर अपने मौसाजी को चाय देने गई थी। वापस लौटते समय पड़ोस में रहने वाला सौरभ धाकड़ आया और मुझे साथ चलने के लिए बोला। मैने उसके साथ जाने से मना कर दिया तो सौरभ ने मेरा बायां हाथ बुरी नीयत से पकड़ लिया।
मेरे चिल्लाने पर सौरभ भाग गया और जाते समय धमकी दी कि अगर किसी को यह बात बताई तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने आरोपी सौरभ धाकड़ के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment