न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
करैरा -थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक मनीष शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि करैरा जेल के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए रखे हुए हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थानों पर दबिश हेतु रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा करैरा जेल के पास पहुंचकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति कुछ सामान रखे दिखा, जो पुलिस को देखकर बगलें झांकने लगा, जैसे ही पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसकी घेराबंदी कर दबोचकर उसके कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6000 रू की विधिवत जप्त की गई, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी राजेश पुत्र रामसेवक जाटव उम्र 35 साल निवासी ब्लॉक के पीछे करैरा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment