पोहरी उपचुनाव सेमीफाइनल जनता का मूड। - The Sanskar News

Breaking

Monday, October 19, 2020

पोहरी उपचुनाव सेमीफाइनल जनता का मूड।

पोहरी उपचुनाव सेमीफाइनल जनता का मूड।

शिवपुरी - मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के 22 विधायकों के दल-बदल के कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को गिरने से प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव 03 नंबर को होने जा रहा है। एक सीट जिनमें पोहरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में सेमीफाइनल का मुकाबला चल रहा है। पूर्व में कोलारस विधानसभा में बीजेपी पार्टी ने पूरे मंत्रियों को कोलारस मंत्री मंडल बना चुके थे। फिर भी बीजेपी पार्टी को कोलारस विधानसभा उपचुनाव में जीतने में नाकाम । उसी तरह पोहरी विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल। भाजपा से टिकट दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ को पोहरी  से जीत हासिल करने में भाजपा के मंत्रियों , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनके पुत्र कार्तिकेय चौहान, नरोत्तम मिश्रा, सिंधिया, पार्टी के अन्य नेताओं का लगातार पोहरी विधानसभा में पूरा मंत्रिमंडल बना दिया है।
जनता का मूड। 
पोहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से सुरेश धाकड़, कांग्रेस से हरीवल्लभ शुक्ला, बहुजन सी कैलाश कुशवाहा, समाजवादी पार्टी  से गिर्राज धाकड़, जबकि पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ला, कैलाश कुशवाहा , सुरेश धाकड़,(कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा) तीनों के बीच ज़ोरदार से चुनाव मैदान में हैं । भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के लिए मुख्यमंत्री तक मैदान में उतारने लगें। जनता बेबस हो चुकी है । भाजपा पार्टी ने तो जनता को मोह में लेनें के लिए विकास की बात करने से नहीं बल्कि एक दूसरे को दोषी ठहराया जा रहा है।                      वीरेन्द्र वर्मा संस्कार न्यूज, दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला ब्यूरो,( विश्वस्त पत्रकार संघ भारत जिला अध्यक्ष) 7999599979,9098782662

No comments:

Post a Comment