न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यों के साथ ही अधिकारी लंबित टीएल पत्रों पर भी ध्यान दें। कार्य मे लापरवाही न बरतें। साथ ही कृषि विभाग एवं संबंधित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागों में समन्वय होना चाहिए। समय समय पर बैठक आयोजित कर योजना के तहत कार्य करें और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक इसमें समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, जिले के नवागत अपर कलेक्टर श्री राजेश दोहरे सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment