दूरदर्शन म.प्र पर आर्टिस्ट बेताल केन का गरबा डंडिया नवरात्री के दोनों राउंड का प्रसारण हुआ*l
*दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर नज़र आएं आर्टिस्ट बेताल केन*
ग्वालियर:- ग्वालियर के आर्टिस्ट बेताल केन नीरज जैन के द्वारा दूरदर्शन के लिए किये गए गरबा डंडिया प्रोग्राम का सीधा प्रसारण क्रमशः 19 और 21 को शाम के 8:30 मिनट पर और रात्रि मे 12:30 मिनट पर दिखाया गया इसमे दोनों राउंड मे दोनों राउंड मे लगभग 2 दर्जन से अधिक बच्चों ने भाग लिया भाग लेने बाले बच्चों मे पहले राउंड मे क्रमशः खुशबू,सोनम, आन्वी, तपर्णा, शारा, अध्या, श्रेयश, दिव्या, तबस्सुम, श्रेयश,सीमा, सपना, छवि और 2 nd राउंडमे वर्षा, सुनील, शिखा, दीप, स्मिता, आयुषी, पूजा, प्रतिमा, सीमा, का सिलेक्शन होकर मौका मिला दोनों ही राउंड को कोरिओग्राफर आर्टिस्ट बेताल केन ने कोरिओग्राफ कर रिंग संभाली ओर सभी बच्चों को नत्य कराया डायरेक्टर नीरज जैन ने दोनों राउंड का डायरेक्शन संभाला सभी बच्चों को सुधा ज्वेलर्स द्वारा ड्रेस स्पोंसर की गई डायरेक्टर जैन व बेताल केन के द्वारा बताया गया की उनके पास नेशनल चेंनल के लिए और भी कुछ प्रोग्राम करना है जिनके लिए ऑडिशन चालू है जिसके लिए आर्टिस्ट बेताल केन मो.9713046397 डायरेक्टर जैन से सम्पर्क कर सकते है अभी के प्रोजेक्ट पर बात करने पर उनकी बहुत ही जल्द कौन बनेगा हजार पति और लव के साइड इफ़ेक्ट वेब सीरीज पर काम चल रहा है जिसका बहुत जल्द शहर ग्वालियर मे रिलीज़ होगा ,आर्टिस्ट बेताल केन नीरज जैन ,
No comments:
Post a Comment