शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हाथीखाने में रहने वाली एक युवती के ज्वाइंट अकाउंट से ठगों नेे जिले में अब तक की सबसे बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया। यहां चोरों ने नेट बैंकिंग यूज करने की बात कहकर खाते से 14 लाख की मोेटी रकम पार कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हाथीखाने में रहने वाली स्वाती पुत्र गनपतिसिंह पंवार (30) निवासी हाथीखाना शिवपुरी ने बताया कि उसका भारतीय स्टेट बैंक गुरूद्वारा चौक शाखा शिवपुरी में मां पिता एवं भाई सिद्धार्थ पंवार के साथ ज्वाइंट खाता है। 29 सितंबर को उसके मोबाइल पर फोन आया कि हम स्टेट बैंक से बोल रहे हैं। क्या आप नेट बैकिंग चलाना चाहती हैं जिस पर स्वाती ने मना कर दिया और मना कर दिया, लेकिन ठगों ने एक एप डाउनलोउ करवा दिया। अगले दिन जब उन्होंने अपना मोबाइल उठाया तो चैक किया तो पता चला कि उनके खाते से 14 लाख की मोेेटी रकम निकाल ली गई है। जब बैंक में फोन लगाया तो पता चला कि यह रकम पटना के एक अकाउंट में ट्रांसफर की गई यहां से चार-पांच खातों में यह रकम टुकड़ोें में ट्रांसफर हुई है। घटना के बाद महिला ने अकाउंट लॉक करवाया और कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment