पोहरी विधानसभा उपनिर्वाचन संबंधित सभी तैयारियां पूर्णविधानसभा उपनिर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 09 अक्टूबर से । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, October 7, 2020

पोहरी विधानसभा उपनिर्वाचन संबंधित सभी तैयारियां पूर्णविधानसभा उपनिर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 09 अक्टूबर से ।

 द संस्कार न्यूज़ 07/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी-,जिले  के पोहरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम व रिटर्निंग आफिसर पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता द्वारा पोहरी विधानसभा की निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। नाम निर्देशन पत्र 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक आनलाईन एवं आफलाईन रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में प्राप्त किए जाएगें।
एसडीएम व रिटर्निंग आफिसर पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता ने बताया कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 315 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 21 हजार 342 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। बीएलओ पर निगरानी रखने हेतु 28 सुपरवाईजर व मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु 32 सेक्टर ऑफीसर बनाये गये हैं। ये सभी सेक्टर ऑफीसर मतदान केन्द्र पर रैम्प, पानी, बिजली, मतदान केन्द पर लिखी हुई विवरणात्मक जानकारी तथा कोविड-19 दिशा-निर्देशों से बीएलओ को निर्देशित करेंगे।
एसडीएम श्री जे.पी.गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि निर्वाचन के समय मतदाताओं को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करना हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु मतदान केन्द्र पर पंक्ति में गोले भी बनवाये जाए। इसकी रिपोर्ट सेक्टर ऑफीसर एसडीएम व आर.ओ.कार्यालय पोहरी को प्रस्तु्त करेंगे। जिससे मतदान केन्द्र पर किसी भी व्यवस्था को समय पर ठीक कराया जा सके। साथ ही बीएलओ दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को भी चिन्हित करेंगे। यदि दिव्यांग मतदाता मतदान केन्द्र पर वोटिंग करने आता है तो उन्हें लाइन में नहीं लगना पडेंगा व उनके लिए व्हीयलचेयर की व्यवस्था भी रहेगी। इसके अलावा पोहरी विधानसभा 08 नाकों पर एसएसटी दल नियुक्त किये गये हैं। जिनमें बिलौआ, आकुर्सी तिराहा, सिरसौद, बूढदा तिराहा व आमवाली चैकी, मंगरौनी, भानगढ, थाना सुभाषपुरा, पोहरी चैराहा एवं चंदनपुरा, एस.एफ. बटालियन बनाये गये है। अंतर्राज्यीय नाका भैसरावन बनाया गया है। इन नाकों पर गाडियों की चैंकिग जारी है तथा नाकों पर सीसीटीव्ही कैमरो व वीडियोंग्राफी दल व पुलिस फोर्स भी तैनात रहंेगे। जिसमें गाडियों में शराब, किसी प्रकार का उपहार जो मतदाताओं को प्रलोभित न करें एवं मतदाताओं को धमकाने हेतु किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र भी गाडी में नहीं होने चाहिए, 50 हजार या इससे अधिक राशि परिवहन नहीं कर सकते। साथ ही एसएसडी दल राहगीरों से शालीनता के साथ जांच करें एवं सादगीपूर्ण भाषा का प्रयोग करें।
रिटर्निंग अधिकारी पोहरी ने बताया कि पोहरी विधानसभा में आमसभा व नुक्कड सभा हेतु स्थान चयनित किये गये है जिसमें बैराड में नवीन एवं पुरानी कृषि उपज मंडी आमसभा हेतु व नुक्कड सभा हेतु नया बस स्टैण्ड कालामढ शामिल है। इसी प्रकार पोहरी में कृषि उपज मंडी पोहरी, शासकीय महाविद्यालय कृष्णगंज पोहरी, खेल मैदान परिच्छा किरार, स्टेडियम पोहरी मचाखुर्द व नुक्कड सभा हेतु मैन चैराहा पार्क कृष्णगंज, धर्मशाला के पास झिरी, सामुदायिक भवन प्रांगण के पास सतनवाडा तथा आमसभा हेतु भटनावर में कृषि उपज मंडी भटनावर, कृषि उपज मंडी छर्च, कृषि उपज मंडी मगरौनी, सिकंदरपुर नरवर कृषि उपज मंडी, पुराना बस स्टेण्ड सिकंदरपुर, खेल मैदान थाने के सामने नरवर व खेल मैदान मगरौनी व नुक्कड सभा हेतु बस स्टेण्ड मंगरोनी माध्यमिक विद्यालय के पास चिन्हित किये गये है। इन स्थानों पर सभा हेतु एसडीएम व आर.ओ. कार्यालय से परमिशन लेकर सभा करनी पडेगी तथा आमसभा की रिकर्डिंग हेतु शासकीय विडियोग्राफी दल भी बनाये गये हैं तथा मतदान के पूर्व ग्रामों में किसी प्रकार के मतदाताओं को प्रलोभन हेतु सामग्री वितरण न हो इस हेतु एफएसटी टीम का भी गठन किया गया है।

No comments:

Post a Comment