शिवपुरी, 12 सितम्बर 2020/ तहसील विधिक सेवा समिति करैरा के अध्यक्ष न्यायाधीश श्री अतुल सक्सेना एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला ने ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करते हुए उप जेल करैरा में निरूद्ध बंदियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जानकर विधिक समाधान किया।
ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने का यह प्रथम अवसर है जब न्यायधीशो ने उप जेल करैरा में भौतिक रूप से उपस्थित न होकर ऑनलाइन संवाद कर बंदीयों को उनके विधिक अधिकार एवं कर्तव्य से अवगत कराया। न्यायधीश श्री अतुल सक्सेना ने कोविड-19 से उत्पन्न संक्रमण से निरोध एवं बचाव के उपाय के संबंध में बंदी गण से चर्चा कर उन्हें स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। इस प्रक्रम पर बंदी गण ने न्यायालय में उनके प्रकरणों को लेकर प्रश्नोत्तर किए जिनका समाधान त्वरित रूप से किया गया।
मजिस्ट्रेट श्री ज्ञानेंद्र शुक्ला ने बंदीगण के जमानत के अधिकार निरुद्ध रहने की अवस्था में जेल अपील एवं उनके अस्वस्थ होने पर उनके इलाज संबंधी प्रावधानों पर प्रकाश डाला। ऑनलाइन साक्षरता शिविर से लाभान्वित बंदी गण ने उनकी समस्या समाधान होने के पश्चात करतल ध्वनि से न्यायाधीशगण का सम्मान किया। जिस पर न्यायाधीश अतुल सक्सेना ने कोविड-19 से उत्पन्न चुनौती को अवसर के रूप में लिए जाने पर संबोधित कर बंदियो को श्रेष्ठ मानव जीवन बिताए जाने पर बल दिया। इस अवसर पर उप जेल करैरा सहायक प्रभारी पंचम सिंह, जेल प्रहरी लाखन, रंजना एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
Saturday, September 12, 2020

Home
दा संस्कार न्यूज़ शिवपुरी मध्य प्रदेश
न्यायाधीशगण द्वारा ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर बंदियों की समस्याओं को सुना
न्यायाधीशगण द्वारा ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर बंदियों की समस्याओं को सुना
Tags
# दा संस्कार न्यूज़ शिवपुरी मध्य प्रदेश
Share This
About bhargavaashish389@gmail.com
दा संस्कार न्यूज़ शिवपुरी मध्य प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment