राज्य आनंद संस्थान का युवा ऑनलाइन शिविर हुआ संपन्न । - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 25, 2020

राज्य आनंद संस्थान का युवा ऑनलाइन शिविर हुआ संपन्न ।

द संस्कार न्यूज़ 25/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी-वर्तमान कोविड-19 के कठिन दौर में नागरिकों के मानसिक संतुलन को ठीक बनाए रखने के उद्देश्य से राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश में निरंतर ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य आनंद संस्थान सीईओ श्री अखिलेश अर्गल एवं निर्देशक श्री आई.पी.सिंह के मार्गदर्शन में राज्य समन्वयक श्री हिमांशु भारत की पहल पर युवा ऑनलाइन कार्यक्रम चार दिवसीय दो अलग-अलग सत्रों में संचालित किया गया।
  इस चार दिवसीय ऑनलाइन युवा कार्यक्रम में पहले दिन सेल्फ स्कैनिंग सत्र में हम अपनी खूबियां अपनी विशेषता, एवं कमजोरियां, अपनी चिंताओं को जाना और कैसे हम उन चिंताओं को अपने प्रभाव के दायरे में ला सकते हैं। दूसरे दिन इनर डेवलपमेंट सत्र में अल्पविराम फ्रीडम ग्लास व सीसीडी के जरिए स्वयं के साथ मुलाकात एवं अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर कैसे हम अपनी गलतियों को सुधार कर अपने जीवन में दिशा प्राप्त कर सकते हैं। तीसरे दिन हमारे रिश्ते के सत्र से हमारे जीवन के रिश्तो के लेखा-जोखा के माध्यम से समझा कि हम कैसे हमारे रिश्तो को मधुर बनाकर हम अपने जीवन को आनंदित बनाकर समाज में कैसे रिश्ता कायम कर सकते हैं। अंतिम दिन के सत्र में ध्यान की शक्ति से जाना की हम अपने जीवन का लक्ष्य अपने जीवन का उद्देश्य पाने की दिशा कैसे प्राप्त कर सकते हैं एवं अंत में इंडिया आई केयर के माध्यम से जाना हम अपनी छोटी-छोटी आदतों एवं जीवन शैली से अपने समाज में कैसे बदलाव लाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment